"vartaman samay mein bachchon ke liye shiksha aur khel kood ke saman avsar prapt hai" ukt vishay par apne vichar prastut kare , paksh ya vipaksh mein .

please answer my question

 
शिक्षा बच्चों का विकास अवश्य करती है परन्तु उनका मनोबल खेलकूदों द्वारा ही बढ़ता है। खेलकूद उनके जीवन में स्पूर्ति और ऊर्जा के स्तर को बढ़ता है। शिक्षा उनके विचारों को विकसित करती है और खेलकूद उनके विचारों को बल देता है। शिक्षा उसे आगे बढ़ाती है और खेलकूद उसे स्वस्थ रखते हैं। शिक्षा और खेलकूद दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक न होने से दूसरे का महत्व कम हो जाता है। दोनों के समान अवसर बच्चों को मिलने चाहिए ताकि उनकी सही प्रकार से संपूर्ण विकास हो सके।

  • 9
What are you looking for?