vazir ali koek jaabaazsipahikyu kahaa gaya hai? uske jeevan me ek lakshyatha? kaartus ke aadharpar spasthkeejeeye? (4 marks)

वजीर अली बिना डरे उस स्थान पर चला गया था, जहाँ लोग उसके खून के प्यासे थे। वजीर अली को अंग्रेज़ी सरकार जिंदा और मूर्दा पकड़ने के लिए प्रयासरत थी। कर्नल के पास जाकर उससे गोलियाँ माँगकर लाना उसकी जाँबाजी का प्रतीक था। उसके इसी कार्य के कारण उसे जाँबाज कहा गया है। वजीर अली का लक्ष्य था कि अंग्रेज़ों को भारत की सीमा से बाहर खदेड़कर स्वतंत्रता हासिल करना। वह अंग्रेज़ों से नफरत करता था। वह आज़ादी का मूल्य जानता था। अंग्रेज़ उसे गुलाम बनाना चाहते थे। वह किसी भी हाल में गुलामी का जीवन नहीं जीना चाहता था। अतः वह अंग्रेज़ों के विरुद्ध खड़ा हो गया।

  • 0
What are you looking for?