We want a speech in Hindi topic Mein bada hokar kya banuga

मित्र हम आपके लिए एक लेख उपलब्ध करवा रहे हैं। इसे आधार बनाकर स्वयं इस विषय पर लिखने का प्रयास करें-

इस संसार में अनगिनत लोग निवास करते हैं। सबके सपने अलग - अलग होते हैं , कुछ करोड़पति बनना चाहते हैं , तो कुछ राजाओं की तरह जीवन जीना चाहते हैं। हर किसी का सपना वैभवपूर्ण जीवन ही होता है। ऐसा सोचने में हर्ज़ ही क्या है ? सब यही प्रयास करते हैं कि वे बहुत पैसा और नाम कमाएँ। परन्तु ऐसा करने में कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं। मेरे मन में भी एक सपना सदैव निवास करता है कि काश मैं भी करोड़पति होता। यदि में करोड़पति होता, तो मेरे पास अनगिनत गाड़ियाँ होतीं। मेरा अपना घर महल जितना विशाल होता। मैं अपना व्यवसाय विश्व के हर कोने में खोलता , जिससे मेरे देश का नाम अन्य देशों में भी होता। उसमें अनगिनत लोगों को नौकर - चाकर रखता। मेरे हर कार्य के लिए एक नौकर होता। माँ - पिताजी को उनके जन्मदिवस पर विशेष उपहार देता। गरीब बच्चों की सहायता करता। सबकी पढ़ाई के लिए एक संस्था खोलता , जो उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी रखती। एक बहुत बड़ा महाविद्यालय भी खुलवाता , जिसमें हर वर्ग के बच्चों को दाखिला दिया जाता।

  • 1
What are you looking for?