What
 is difference between lipi and vyakaran

लिपि- ध्वनियों को लिखने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग किया जाता है वही लिपि कहलाती है। लिपि का अर्थ होता है किसी भी भाषा को लिखने की प्रणाली या लिखावट।
व्याकरण- इसके विपरीत व्याकरण के माध्यम से हम यह सीखते हैं कि लिपि को कैसे लिखा जाए कि वह शुद्ध कहलाए। व्याकरण में लिपि तथा भाषा से संबंधित नियमों होते हैं।

  • 0
What are you looking for?