What is languages

मित्र

भाषा की परिभाषा जाने से पहले आपको यह समझना होगा की भाषा क्या होती है। आरम्भ में जब मनुष्य की उत्पति हुई तो वह अपने विचारों को बोलकर व्यक्त करता था और दूसरा व्यक्ति सुनकर उसके विचारों व भावों को समझता था। धीरे-धीरे उसने विकास किया और चित्रों के माध्यम से विचारों व भावों को व्यक्त करना आरम्भ किया। अब वह अपने विचारों व भावों को अपने से दूर रह रहे मित्रों व सम्बन्धियों को व्यक्त करना चाहता था, तब जाकर उसे लिखने की आवश्यकता महसूस हुई। इस तरह लिपि का जन्म हुआ। अब वह अपने विचारों व भावों को लिखकर भी व्यक्त करने लगा। लोग पढ़कर भी उसके विचारों का समझने लगे।
इस आधार पर भाषा की परिभाषा हुई- मनुष्य जिस माध्यम से अपने भावों व विचारों को बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर प्रकट करता है, वह माध्यम भाषा कहलाती है।
 
 

  • 1
Language
Field of study

Description

A language is a structured system of communication. Language, in a broader sense, is the method of communication that involves the use of – particularly human – languages. The scientific study of language is called linguistics.
  • 0
 
 

Description

A language is a structured system of communication. Language, in a broader sense, is the method of communication that involves the use of – particularly human – languages. The scientific study of language is called linguistics.
  • 0
What are you looking for?