what is meant by visheshy in pad parichay ? and what  do jo jinonhne and other conjunctions belong to please experts help experts.

Hi,
पहले तो आपको यह बताना पड़ेगा विशेष्य क्या होता है। जो शब्द किसी के गुण या दोषों को बताता है उस शब्द को हम विशेषण कहते हैं। जब कोई शब्द विशेषण शब्दों की विशेषता बताता है तो वह विशेष्य कहलाता है। अब आई पद-परिचय में विशेष्य का मतलब तो देखो-
फूल सुन्दर गुलाबी रंग के थे।
आपसे कहा गया की इस पंक्ति में सुन्दर शब्द का परिचय दो
तो हम उसका परिचय देगें पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य इत्यादि।
अब हमने इसे विशेष्य क्यों कहा क्योंकि यह गुलाबी विशेषण शब्द की विशेषता बता रहा है इसलिए उसे विशेष्य शब्द कहा है। अब आप समझ गए होगें की पद परिचय में विशेष्य कहने के पीछे क्या कारण रहा होगा क्योंकि यह विशेष्य शब्द था।
आपने जो व जिन्होंने दिया है वह सम्मुचबोधक न होकर संबंधवाचक सर्वनाम है।
 
आशा करती हूँ कि आपको, आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमारी सदस्यता (Member ship) ले सकते हैं। हमारी सदस्यता के लिए आप इन नम्बरों पर संपर्क करें 1-860-500556 या 011-40705070 ।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 0

visheshya means nown and visheshan means adjective.for eg - good girl,good is  visheshan and girl is  visheshya

  • 0
What are you looking for?