what is the noun?

साधारण भाषा में कहें तो हमारे या किसी वस्तु या प्राणियों के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे-राम, सीता, गुलाब, मछली, शेर, तोता, बालक, माँ, पिताजी, मेज़, बोतल, आलू, टमाटर, ताजमहल, जापान, भारत आदि सभी नाम संज्ञा कहलाते हैं।

हमारी मित्र ने संज्ञा की बहुत अच्छी परिभाषा दी है।

  • 2

what is the noun

  • 0

 किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, गुण अथवा भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं

  • 0

 thumbs up toh de yaar...

  • 0
What are you looking for?