जब बोलते व पढ़ते समय अपनी बात को ठीक से कहने के लिए स्थान - स्थान पर रुकते हैं उस रुकने की प्रक्रिया को व्याकरण की भाषा में विराम कहा जाता है। लिखते समय रोकने के स्थानों की स्पष्टता के लिए जिन चिह्नो का प्रयोग किया जाता है उन्हें हम विराम - चिह्न कहते हैं। विराम चिह्नों के सही प्रयोग से स्पष्टता आती है। यदि इन चिह्नो का सही प्रकार से प्रयोग न किया जाएँ तो कई समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं ;

why is this used here ;

मित्र यह इसलिए लगा है क्योंकि यहाँ हम पूर्णविराम से कम समय तथा अल्पविराम से अधिक समय के लिए रुकें हैं। यह अर्धविराम कहलाता है।

  • 0
What are you looking for?