why we r not putting the answers for pathetar sakriyta?

Hi Jitendra,
पुस्तक में कुछ ऐसे प्रश्न भी हैं जो केवल विद्यार्थियों को स्वयं करने हैं। हम आपको यदि उन प्रश्नों का उत्तर देगें तो आप स्वयं से कुछ नहीं कर पाओगे। इन प्रश्नों को पुस्तक में देने का उद्देश्य ही यह होता है की विद्यार्थी अपनी समझबूझ का प्रयोग कर इन्हें हल करें, इससे उनका बौद्धिक विकास होता है। यही कारण है हमने कन्यादान कविता के 'पाठेतर सक्रियता' के प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए हैं। पहले प्रश्न में विद्यार्थियों को कक्षा में अपने अन्य सहपाठियों के साथ चर्चा करने व दूसरे प्रश्न में एक कविता को दूसरी कविता से तुलना करने के लिए कहा गया है जो आप स्वयं भी कर सकते हैं।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 0
What are you looking for?