will u pls tell me the four letters.


प्रश्न – उतराखंड त्रासदी से पीड़ित मित्र को पुन: अपने पैरो पर खड़ा होने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए।
प्रश्न – साम्प्रदायिकता और जातिवाद के विरोध में जन जागृति पैदा करना के लिए समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक को पत्र लिखिए।
प्रश्न – आप पर्यटन के लिए शिमला गये थे वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया उसे धन्यवाद पत्र लिखिए।
प्रश्न – आप बी टी एम नगर बैंगलोर में रहते है। आपके क्षेत्र का यातायात व्यस्त और जटिल है। अपने क्षेत्र के यातायात आयुक्त को पत्र लिखिए। 

मित्र!
 
हम एक बार में एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं
 
पता--------
दिनांक-----
 
प्रिय मित्र सुरेश,
बहुत प्यार!
 
उत्तराखंड में हुई त्रासदी से हम सब बहुत दुखी हैं मित्र तुम्हारा घर भी बाढ़ की चपेट मैं आ गया है तुम्हारे परिवार को बहुत नुकसान पहुँचा है इस दुःख की घड़ी में हम सब तुम्हारे साथ हैं मित्र जिन्दगी जीने का नाम है जिन्दगी अभी खत्म नहीं हुई है भगवान् का लाख-लाख शुक्र है किसी जान की हानि नहीं हुई है सम्पति और घर दुबारा भी बनाया जा सकता है हिम्मत रखो और साहस से परिस्थिति का सामना करो मेरी जब भी आवश्यकता महसूस हो कृपया मुझे बता देना मैं हाजिर हो जाऊंगा 
घर में सबका ख्याल रखना माता जी और पिताजी को साहस देना अपने बारे में शीघ्र ही मुझे सूचना देना
 
तुम्हारा मित्र,
रमेश 

  • 1
you have to do it yourself
 
  • 1
What are you looking for?