write a leave application to princple asking him leave for three days in hindi

दिनांक: ............

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय,
आर.के.पुरम.,
सेक्टर-।,
नई दिल्ली। 

विषय: तीन दिन का अवकाश माँगने हेतु प्रार्थना पत्र। ​​​​​​​

महोदय, ​​​​​​​
सविनय निवेदन यह है कि कल विद्यालय से आते समय मेरे पैर में चोट लग गई थी। माताजी मुझे चिकित्सक के पास ले गई थीं। चिकित्सक ने पैर पर मरहम-पट्टी की और मुझे कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। इस चोट के चलते मैं तीन दिन तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।

अत: आपसे प्रार्थना है कि मुझे दिनांक............... से दिनांक................. तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी। 

धन्यवाद, ​​​​​​​

आपका आज्ञाकारी शिष्य, 

​​​​​​​कमल 
​​​​​​​कक्षा: .............. 
अनुक्रमांक संख्या ......
 

  • 1
Please find this answer

  • 1
What are you looking for?