write a letter to your father telling him about the topic your school in hindi language

छात्रावास।
दिनांक: ..................
 
आदरणीय पिताजी,
सादर प्रणाम!
बहुत दिनों से आपका पत्र नहीं आया है। अत: मैं स्वयं ही पत्र लिख रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आप सब वहाँ पर कुशलतापूर्वक होगें। पिताजी आगे का हाल-समाचार यह है कि हमें नए सत्र की पुस्तकें मिल गई हैं। मैंने सभी पुस्तकें देख ली हैं लेकिन मेरी दिलचस्पी इस बार हिन्दी की पुस्तक में है। इस पुस्तक के पाठ बहुत ही मज़ेदार हैं। मैंने पूरी पुस्तक चार दिन में ही समाप्त कर ली। इसमें बहादुर बच्चों के बारे में, भारत की वीरांगना पर, आज के भारत के महान वैज्ञानिक इत्यादि विषय पर पाठ हैं। ये पाठ रोचक जानकारियों से भरे पड़े हैं। अच्छी नई और पुरानी कविताएँ हैं। एक बच्चे के लिए यह सब सामग्री बहुत ही रोचक हैं। मैं इसे पाकर  बहुत प्रसन्न हूँ।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सबको मेरा प्रणाम और प्यार कहिएगा।

आपका पुत्र,
राज  

  • 0
What are you looking for?