Write a letter to your friend who has been admitted in the hospital consoling him to get alright soon (informal letter)

नमस्कार मित्र!
दिलशाद गार्डन,
नई दिल्ली।
दिनांक: ..............
प्रिय शोभना,
मधुर स्नेह!
कल तुम्हारी  माताजी का पत्र मिला। मुझे यह समाचार पढ़कर अत्यन्त दुख  हुआ कि तुम अस्पताल में भर्ती हो। शोभना मैं तुम्हें देखन आने वाली थी परंतु मेरी माँ मामाजी के घर गईं हैं। और मेरा घर में रहना बहुत जरूरी है। मित्र तुम जल्द ही स्वस्थ हो जाओगी और पहले की भाँति कार्य करने लगोगी। तुम अपना अच्छे से ध्यान रखना। तथा स्वस्थ हो जाने पर पत्र जरूर लिखना। 
भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि तुम जल्दी से स्वस्थ हो जाओ। अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी। पत्र अवश्य लिखना।
तुम्हारी सखी,
कमला

​मित्र आप अपने अन्य प्रश्न भी हमने पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद...........

 
 

  • 2
What are you looking for?