'​आलस्य मानव का सबसे बड़ा दुश्मन है|'  write an essay on it.  Please its urgent..

मित्र हम आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा।
आलस्य मनुष्य का शत्रु है । मनुष्य स्वभाव में आलस्य का भाव स्वाभाविक रूप से रहता है । कर्तव्य कर्मो से जी चुराने का नाम आलस्य है । आलस्य ऐसा दोष है जिससे मनुष्य अपने वर्तमान और भविष्य दोनों को नष्ट कर देता है । आलस्य के कारण ही मनुष्य उन्नति के साधनों को खो देता है । अपने भाग्य को दोष देकर कर्तव्य का पालन न करना आलस्य है । प्राय: मनुष्य आलस्य को विश्राम समझने की भूल करता है । जो मनुष्य कर्म करता है, वह जीवन में आगे बढ़ता है और जीवन में सफलता प्राप्त करता है।

  • 2
What are you looking for?