write An informal letter to your grandmother expressing your feelings when the school re-opens after a year .in hindi

प्रिय मित्र,
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है -

प्रिय दादी जी,
सादर प्रणाम!
आज आपको विशेष बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ। एक साल बाद मेरे स्कूल खुल रहे हैं। यह जानकर मुझे खुशी हो रही है। आप भी बहुत प्रसन्न होगीं। अब मैं विद्यालय में जाऊँगा और अपने मित्रों के साथ मिलकर पढ़ाई करूँगा। घर में ऑनलाइन पढ़ाई करने में इतना आनंद नहीं आता, जितना स्कूल में अपनी कक्षा में बैठकर। मैंने इसके लिए सारी तैयारियाँ कर ली हैं। अब बस इतंज़ार है, जिस दिन मुझे स्कूल जाना है।

आप यहाँ होती, तो मेरी प्रसन्नता को देख पातीं। अब पत्र समाप्त करता हूँ। आप अपना ध्यान रखिएगा । मुझे अवश्य पत्र लिखिएगा। आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।

आपका पोता
नवीन सिंह

आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।

धन्यवाद।

  • 1
What are you looking for?