Write the nibandh on this picture in 250 words. Please help me with this nibandh and thank you

उत्तर :- 

पशु भी हमारी तरह इस प्रकृति के एक अभिन्न अंग हैं । इनमें अनेक खूबियाँ पाई जाती हैं । हम मनुष्यों ने इनका कई तरह से अपने कामों के लिए उपयोग किया है , लेकिन वास्तविकता में भी कुछ सच्चे पशु प्रेमी मनुष्य देखने को मिल जाते हैं । जब बात मनुष्य और पशु की हो रही होती है , तो पशुओं की वफादारी की बात जरूर सामने आती है । और वफादारी तो पशुओं की निशानी है ही , लेकिन इसमें कुत्ते को अधिक पारंगत माना जाता है ।
कुत्ता एक वफादार और अपने मालिक के प्रति समर्पित जीव है । पशुओं को पालने वालों में अधिक संख्या कुत्ते पालने वालों की ही होगी । मनुष्य का एक कुत्ते के साथ रिश्ता बहुत ही पुराना है । और दूसरी बात यह कि कुत्ते को पालना बहुत ही आसान होता है । 
जिस घर में कुत्ते पाले जाते हैं , वहाँ के बच्चों का उनसे लगाव बहुत होता है । शायद इतनी देखभाल बड़े बड़े ना करें , जितनी फिक्र उन बच्चों को होती है । अगर उन्हें मना ना किया जाए , तो अपने हिस्से का खाना भी वे उन्हें खिला दें । और इसी कारण से कुत्तों का भी उनसे अधिक लगाव हो जाता है ।

हमने निबंध को आरम्भ करके दे दिया है । इसके आधार पर आप अपना निबंध पूरा कर सकते हैं ।
 

  • -1
Please give a answer 
 
  • 0
What are you looking for?