yatayat ke Niyam ka Palan karne ke liye Pita aur Putra ke bich Ki Baat Ko samvad ke roop Mein likhe

 मित्र

आपका उत्तर इस प्रकार है।

पिता  - बेटा! जानते हो। प्रत्येक देश में यातायात को अच्छे से चलाने के लिए कुछ नियम होते हैं । इन्हीं नियमों को अंग्रेजी में ट्रैफिक रूल्स कहा जाता है ।
 बेटा - पिताजी! यातायात के नियमों का पालन करने से क्या होता है? 
 पिता- बेटा! हम सब लोग यातायात के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं । सड़क पर रोज हादसे होते हैं । इन हादसों का सबसे बड़ा कारण होता है, यातायात के नियमों का पालन ना करना । अपने शौक पूरा करने के लिए कुछ लोग सड़क पर गाड़ी बहुत तेजी से चलाते हैं ।
बेटा  - सही कहा आपने पिताजी। बहुत से लोग नियमों के अनुसार गाड़ी नहीं चलाते हैं । इससे अन्य लोगों को परेशानी होती है ।  

  • -1
What are you looking for?