you have been selected for bravery award for children for 2012 .write a letter to your friend experiencing your feelings of  excitement and joy. give him or her a brief account for which you were selected for this award

32-1, विकासपुरी
दिल्ली।
दिनांक: ...........
प्रिय मित्र जनक,
बहुत प्यार!
तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मुझे राष्ट्रपति द्वारा 2011 का बहादुर बच्चों का पुरस्कार मिलने वाला है। यह सोचकर मेरा मन खुशी और आनंद से फुला नहीं समा रहा है।
कुछ महीने पहले हमारी कॉलोनी में चोरियाँ बढ़ रही थी। सभी इन चोरियों से बहुत परेशान थे। एक दिन बीमार होने के कारण मुझे घर पर ही रूकना पड़ा। दोपहर के समय मुझे अपने नीचे वाले घर में चीज़े गिरने की आवाज़ें सुनाई दी। मुझे कुछ आशंका हुई क्योंकि हमारे पड़ोस में एक वृद्ध महिला रहती थी। मैं चुपचाप नीचे गया तो देखा दरवाज़ा बंद हैं परन्तु मेरे धक्का देने पर वह खुल गया।
मैंने अंदर जाकर देखा तो चोर ने आंटी को कुर्सी में बांधा हुआ था और वह दूसरे कमरे में चोरी करने में व्यस्त था। मैंने आंटी को खोला। हम दोनों बाहर निकल ही रहे थे कि चोर को इसका पता चल गया चोर हमारी तरफ लपका। आंटी मेरे पीछे थी उसने आंटी को पकड़ लिया और उन्हें मारने लगा। उसके हाथों में चाकू था। मैं समझ गया कि आंटी के प्राण संकट में हैं। मैंने आव देखा न ताव और चोर पर टूट पड़ा। मेरे अचानक हमले से चोर हड़बड़ा गया, चाकू भी उसके हाथ से छूट गया और वह भागने लगा। उसने मुझे बहुत मारा। परन्तु मैने उसका पैर पकड़ लिया और चिल्लाने लगा। मेरी आवाज़ सुनकर सभी लोग बाहर निकल आए और चोर को पकड़ लिया।
पुलिस ने मेरी बहादुरी की प्रशंसा की और मेरा नाम 2011 के बहादुरी पुरस्कार के लिए नामंकित किया।  
 
तुम्हारा परम मित्र,
गोपाल
 
ढेरो शुभकामनाएँ!

  • 0
What are you looking for?