Yuva pidhi ko Prachin Bhartiya Sanskriti se avgat karane Hetu durdarsan nai varsho pahle prasarit hone wale karykram kai Pune prasaran ki vyavastha ki iske liye dhanyvad dete Hue durdarshan ke Mahan nirdeshak ko ek Patra likhiye

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
पता-----------------
दिनांक--------------
 
सेवा में, 
निदेशक महोदय,
"दूरदर्शन",
हरी नगर, नई दिल्ली।
 
विषय— युवा पीढ़ी को प्राचीन भारतीय संस्कृति से अवगत कराने हेतु पुराने कार्यक्रमों को पुनः प्रसारित करने के संबंध में पत्र।
 
महोदय,
मैं रामजस विद्यालय का छात्र हूँ। युवा पीढ़ी को जागृत करनेे और अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति से अवगत करानेेे के लिए दूरदर्शन ने वर्षों पुराने कार्यक्रमों को पुनः प्रसारित करनेे की व्यवस्था की है। आज के समय में यह निर्णय एक मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि युवा पीढ़ी  अनियंत्रित होती जा रही है।  
अत: पुराने कार्यक्रमों के पुनः प्रसारण की व्यवस्था के लिए हम सभी आप का धन्यवाद करते हैं क्योंकि इससे हमारी युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी। इस कार्य के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित,
 
भवदीय 
दीपक 

  • 0
What are you looking for?