Subject: Hindi, asked on 6/9/13

Subject: Hindi, asked on 17/11/13

Subject: Hindi, asked on 17/9/14

Subject: Hindi, asked on 26/2/11

Subject: Hindi, asked on 2/11/14

Subject: Hindi, asked on 22/6/10

() चार महीने के होते-होते ये नष्ट हो जाते हैं-

इस वाक्य को ध्यान से पढ़िए। इस वाक्य में 'होते-होते' के प्रयोग से यह बताया गया है कि चार महीने से पूर्व ही ये नष्ट हो जाते हैं। इस तरह के पाँच वाक्य बनाइए जिनमें इन शब्दों का प्रयोग हो-

बनते-बनते,    पहुँचते-पहुँचते,    लेते-लेते,    करते-करते

() इन प्रयोगों को पढ़िए-

सड़क के किनारे-किनारे पेड़ लगे हैं।

आज दूर-दूर तक वर्षा होगी।

इन वाक्यों में 'होते-होते' की तरह 'किनारे-किनारे' और 'दूर-दूर' शब्द दोहराए गए हैं। पर हर वाक्य में अर्थ भिन्न है। किनारे-किनारे का अर्थ है- किनारे से लगा हुआ और दूर-दूर का-बहुत दूर तक।

आप भी निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य बनाइए और उनके अर्थ लिखिए -

ठीक-ठीक,   घड़ी-घड़ी,   कहीं-कहीं,   घर-घर,   क्या-क्या

What are you looking for?