Apne vichar likhiye

प्रिय छात्र,

इमारतें ही इमारतें हैं पशुपक्षियों के रहने के लिए स्थान नहीं रहे, पहले अगर व घोसले बना लेते थे तो ध्यान रखा जाता था पर अब उनके आने के रास्ते बंद कर दिए जाते हैं।जंगल के शक्तिशाली जानवरों में से एक बाघ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। साउथ अफ्रीका में पाए जाने वाले जियोमेट्रिक टॉरटॉयज की संख्या मात्र दो से तीन हजार ही बची है। गैंडों की प्रजाति में से एक जवन राइनो की संख्या मात्र 50 से 60 बची है।घर-आंगन हर जगह फुदकने वाली प्यारी सी चिडिया गौरैया तेजी से दुर्लभ होती जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 500 वर्षों में पक्षियों की 154 प्रजातियों का सफाया हुआ है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या व रहने के लिए अतिक्रमण जैसे हालात ने पक्षियों के रहने की जगहों को तहस-नहस कर दिया है। इस सदी के अंत तक करीब 1,250 प्रजातियों के लुप्त होने की संभावना है। 

  • -1
What are you looking for?