Explain sagun and nirgun with example of mira bai and mhadevi vrma

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

सगुण का अर्थ हैः गुणों सहित
सगुण भक्ति करने वाले भक्त ईश्वर को मानवीय गुणों से युक्त मानते हैं। वे अयोध्या के राजा राम, द्वारका के कृष्ण, विष्णु, शंकर इत्यादि हैं।

निर्गुण का अर्थ हैः गुणों से रहित
निर्गुण भक्ति करने वाले लोग शरीर या मूर्ति की पूजा नहीं करते हैं। उनका मानना है कि ईश्वर सब जगह हैं। उसका कोई रूप या आकार नहीं है।

  • 1
What are you looking for?