7 Careers For Arts Stream Students After Class 12

Meritnation|May 2nd, 2014 04:54pm

Arts or Humanities as we also know it, is a stream with million of possibilities when we talk of careers. The discipline is known as Humanities as it explores the different aspects of the existence of humans on the face of the earth. Now imagine size of the earth, multiply it with the number of humans present on it, add the numerous experiences, feelings, developments and studies that humans may have gone through, since the beginning of time. This will give you a clearer idea of how vast the stream is.

 

 

Fortunately, Indian schools offering Humanities as a stream provide several options and combinations to students to choose from. Even while you are in school, you can go for different subjects and choose your career in a way. We have listed for you, a few career options you can look at, when you have Arts as a chosen stream.

1. Psychology: Psychology as a subject is as fascinating and interesting as it can get. The subject deals with the complexities of the human mind, possibly the most complex things on earth. Students who take up psychology in after school can see careers in counselling, clinical psychology, psychiatric technical work, and others. You get to meet different people, study them, get to know how their minds function and several other things.

2. Sociology: Those of you who have opted for Sociology in school can do tons of great work in research, get into law enforcement, counselling, social activities and much more. Plus, getting to know about the societal set up makes you more knowledgeable.

3. History: Students studying history have several avenues open to them, Depending upon the area of their study, they may get into archaeology, historical studies, museum curation, teaching or lectureship or become an archivist.

4. Economics: Arts stream students with economics as a subject have a whole wide world of opportunities open for them. They may study economics, statistics, and take up any amount of work in the corporate sector. Research in field of economics is a lucrative option too.

5. Political Science: Has the desire to understand the political system interested you in class 11 and class 12? Well, guess what, a career in the same can get you places. You may appear for various civil services exams, take up good ranking government jobs, be placed in an embassy… Basically there are several openings for political science students within the government sector and in the international scenario too.

6. Philosophy: With a subject like philosophy, you virtually have the answer to every thought or possibility in the universe. Philosophy deals with various thoughts, expressions and reason attached to reality, existence, knowledge, values, the mind, and language. Researches and studies in the subject are in demand in most universities, so you may see yourself in a horde of different occupations.

7. Others: An advantage for Arts stream students is that they may apply for various arts subject courses in universities, since they have a fair idea of all the arts subjects taught. So whether it is the languages, a career in law, visual arts, philosophy or professional courses like Hotel Management, etc., students benefit anyway, due to the subjects taught to them in school.

The subjects in Humanities offers students the unique chance of learning not only traditional wisdom, but the chance to bring that wisdom to bear on a range of contemporary economic, religious, political, and social questions that are at the heart of human culture and life. It is one of the most intellectually stimulating courses and no longer a second-rung option as one thought earlier.   Careers in Humanities are emerging as a very lucrative option and one should not hesitate in opting for one, provided you are passionate enough about the subject. To know more click our career guidance link below

CAREER GUIDANCE- START NOW

Meritnation also has Personality Tests Stream Selector and Interest Test for students who are at a deciding stages of their lives . To know more
register now.

 

unnamed

 

 

All the best!

Team Meritnation

Add Comment 1 Comment

  • 1. Susheel tiwari  |  June 26th, 2014 at 8:34 am

    7 Habits जो बना सकतीं हैं आपको Super Successful

    आपकी ज़िन्दगी बस यूँ ही नहीं घट जाती. चाहे आप जानते हों या नहीं,ये आपही के द्वारा डिजाईन की जाती है. आखिरकार आप ही अपने विकल्प चुनते हैं. आप खुशियाँ चुनते हैं . आप दुःख चुनते हैं.आप निश्चितता चुनते हैं. आप अपनी अनिश्चितता चुनते हैं.आप अपनी सफलता चुनते हैं. आप अपनी असफलता चुनते हैं.आप साहस चुनते हैं.आप डर चुनते हैं.इतना याद रखिये कि हर एक क्षण,हर एक परिस्थिति आपको एक नया विकल्प देती है.और ऐसे में आपके पास हमेशा येopportunityहोती है कि आप चीजों को अलग तेरीके से करें और अपने लिए औरpositive result produce करें.

    Habit 1 : Be Proactive /प्रोएक्टिव बनिए

    Proactive होने का मतलब है कि अपनीlifeके लिए खुद ज़िम्मेदार बनना. आप हर चीज केलिए अपनेparents या grandparents को नहीblameकर सकते .Proactive लोग इस बात को समझते हैं कि वो “response-able”हैं . वो अपने आचरण के लिए जेनेटिक्स,परिस्थितियों,या परिवेष को दोष नहीं देते हैं.उन्हें पता होताहै कि वो अपना व्यवहार खुद चुनते हैं. वहीँ दूसरी तरफ जो लोगreactive होते हैं वो ज्यादातर अपने भौतिक वातावरण से प्रभावितहोते हैं. वो अपनेbehaviour के लिए बाहरी चीजों को दोष देते हैं. अगर मौसम अच्छा है,तोउन्हें अच्छा लगता है.और अगर नहीं है तो यह उनकेattitudeऔर performance को प्रभावित करता है,और वो मौसम को दोष देते हैं. सभी बाहरी ताकतें एक उत्तेजना की तरह काम करती हैं,जिन पर हमreactकरते हैं. इसी उत्तेजना और आप उसपर जो प्रतिक्रिया करते हैं के बीच में आपकीसबसे बड़ी ताकतछिपी होती है- और वो होती है इस बात कि स्वतंत्रता कि आप अपनी प्रतिक्रिया का चयन स्वयम कर सकते हैं. एक बेहद महत्त्वपूर्ण चीज होती है कि आप इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि आप क्या बोलते हैं.आप जो भाषा प्रयोग करते हैं वो इस बात कोindicate करती है कि आप खुद को कैसे देखते हैं.एकproactiveव्यक्तिproactiveभाषा का प्रयोग करता है.–मैं कर सकता हूँ,मैं करूँगा, etc.एकreactive व्यक्तिreactive भाषा का प्रयोग करता है- मैं नहीं कर सकता,काश अगर ऐसा होता, etc. Reactive लोग सोचते हैं कि वो जो कहते और करते हैं उसके लिए वो खुद जिम्मेदार नहीं हैं-उनके पास कोई विकल्प नहीं है.

    ऐसी परिस्थितियां जिन पर बिलकुल भी नहीं या थोड़ा-बहुतcontrolकिया जा सकता है,उसपरreactया चिंता करने के बजायेproactive लोग अपनाtime और energy ऐसी चीजों में लगाते हैं जिनको वो control कर सकें. हमारे सामने जो भी समस्याएं,चुनतिया या अवसर होते हैं उन्हें हम दो क्षेत्रों में बाँट सकते हैं:

    1)Circle of Concern ( चिंता का क्षेत्र )

    2)Circle of Influence. ( प्रभाव का क्षेत्र )

    Proactive लोग अपना प्रयत्नCircle of Influenceपर केन्द्रित करते हैं.वो ऐसी चीजों पर काम करते हैं जिनके बारे में वो कुछ कर सकते हैं: स्वास्थ्य,बच्चे,कार्य क्षेत्र कि समस्याएं.Reactive लोग अपना प्रयत्नCircle of Concernपर केन्द्रित करते हैं: देश पर ऋण,आतंकवाद,मौसम. इसबात कि जानकारी होना कि हम अपनीenergyकिन चीजों में खर्च करते हैं, Proactive बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है

    Habit 2: Begin with the End in Mind अंत को ध्यान में रख कर शुरुआत करें.

    तो,आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं?शायद यह सवाल थोड़ा अटपटा लगे,लेकिन आप इसके बारे में एक क्षण के लिए सोचिये. क्या आप अभी वो हैं जो आप बनना चाहते थे,जिसका सपना आपने देखा था,क्या आप वो कर रहे हैं जो आप हमेशा से करना चाहते थे. इमानदारी से सोचिये. कई बार ऐसा होता है कि लोग खुद को ऐसी जीत हांसिल करते हुए देखते हैं जो दरअसल खोखली होती हैं–ऐसी सफलता,जिसके बदले में उससे कहीं बड़ी चीजों को गवाना पड़ा. यदि आपकी सीढ़ी सही दीवारपर नहीं लगी है तो आप जो भी कदम उठाते हैं वो आपको गलत जगह पर लेकर जाता है.

    Habit 2 आपकेimaginationया कल्पना पर आधारित है–imagination ,यानि आपकी वो क्षमता जो आपको अपने दिमाग में उन चीजों को दिखा सके जो आप अभी अपनी आँखों से नहीं देख सकते. यह इस सिधांत पर आधारित है कि हर एक चीज का निर्माण दो बार होता है. पहलाmental creation,और दूसराphysical creation.जिस तरहblue-printतैयार होने केबाद मकान बनता है,उसी प्रकारmental creation होने के बाद हीphysical creationहोती है.अगर आप खुद visualize नहीं करते हैं कि आप क्या हैं और क्या बनना चाहते हैं तो आप,आपकीlifeकैसी होगी इस बात का फैसला औरों पर और परिस्थितियों पर छोड़ देते हैं.Habit 2 इस बारे में है कि आप किस तरह से अपनी विशेषता को पहचानते हैं,और फिर अपनीpersonal, moralऔर ethical guidelinesके अन्दर खुद को खुश रख सकते और पूर्ण कर सकते हैं.अंत को ध्यान में रख कर आरम्भ करने का अर्थ है,हर दिन,काम याproject की शुरआत एकclear vision के साथ करना कि हमारी क्या दिशा और क्या मंजिल होनी चाहिए,और फिरproactively उस काम को पूर्ण करने में लग जाना.

    Habit 2 कोpracticeमेंलाने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपना खुद का एकPersonal Mission Statementबनाना. इसका फोकस इस बात पर होगा कि आप क्या बनना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं.येsuccessके लिए की गयी आपकीplanningहै.ये इस बात की पुष्टिकरता है कि आप कौन हैं,आपकेgoalsकोfocus में रखता है,और आपकेideas को इस दुनिया में लाता है. आपकाMission Statementआपको अपनी ज़िन्दगी काleaderबनाता है. आप अपना भाग्य खुद बनाते हैं,और जो सपने आपने देखे हैं उन्हें साकार करते हैं.

    Habit 3 : Put First Things Firstप्राथमिक चीजों को वरीयता दें

    एकbalanced life जीने के लिए,आपको इस बात को समझना होगा कि आप इस ज़िन्दगीमें हर एक चीज नहीं कर सकते. खुद को अपनी क्षमता से अधिक कामो में व्यस्त करने की ज़रुरत नहीं है. जब ज़रूरी हो तो “ना” कहने में मत हिचकिये,और फिर अपनीimportant prioritiesपरfocus कीजिये.

    Habit 1 कहतीहै कि, ”आपin chargeहैं .आपcreatorहैं”.Proactiveहोना आपकी अपनीchoiceहै.Habit 2पहले दिमाग में चीजों कोvisualize करने के बारे में है. अंत को ध्यान में रख कर शुरआत करनाvisionसे सम्बंधित है.Habit 3 दूसरीcreation ,यानि physical creation के बारे में है. इसhabitमेंHabit 1औरHabit 2 का समागम होता है. और यह हर समय हर क्षण होता है. यहTime Management सेrelatedकई प्रश्नों को deal करता है.

    लेकिन यह सिर्फ इतना ही नहीं है.Habit 3 life management के बारे में भी है—आपकाpurpose, values, roles ,औरpriorities. “प्राथमिक चीजें” क्या हैं? प्राथमिक चीजें वह हैं,जिसको आप व्यक्तिगत रूप से सबसे मूल्यवान मानते हों. यदि आप प्राथमिक कार्यों को तरजीह देने का मतलब है कि,आप अपना समय,अपनी उर्जाHabit 2 में अपने द्वाराsetकी गयींprioritiesपर लगा रहे हैं.

    Habit 4: Think Win-Win हमेशा जीत के बारे में सोचें

    Think Win-Winअच्छा होने के बारे में नहीं है,ना ही यह कोईshort-cutहै. यहcharacterपर आधारित एक कोड है जो आपको बाकी लोगों सेinteractऔर सहयोग करने के लिए है.

    हममे से ज्यादातर लोग अपना मुल्यांकन दूसरों सेcomparisonऔर competition के आधार पर करते हैं. हम अपनी सफलता दूसरों की असफलता में देखते हैं—यानि अगर मैं जीता,तो तुम हारे,तुम जीते तो मैं हारा. इस तरहlifeएकzero-sum gameबन जाती है. मानो एक ही रोटी हो,और अगर दूसरा बड़ा हिस्सा ले लेता है तो मुझे कम मिलेगा,और मेरी कोशिश होगी कि दूसरा अधिक ना पाए. हम सभी येgame खेलते हैं,लेकिन आप ही सोचिये कि इसमें कितना मज़ा है?

    Win -Winज़िन्दगी कोco-operationकी तरह देखती है, competitionकीतरह नहीं.Win-Winदिल और दिमाग की ऐसी स्थिति है जो हमेंलगातार सभी काहित सोचने के लिए प्रेरित करती है.Win-Winका अर्थ है ऐसे समझौते और समाधान जो सभी के लिए लाभप्रद और संतोषजनक हैं. इसमें सभी खाने को मिलती है,और वो काफी अच्छाtaste करती है.

    एक व्यक्ति या संगठन जोWin-Win attitude के साथ समस्याओं को हल करने की कोशिश करता है उसके अन्दर तीन मुख्य बातें होती हैं:

    1. Integrity /वफादारी :अपनेvalues, commitmentsऔरfeelingsके साथ समझौता ना करना.

    2.Maturity /परिपक्वता : अपनेideasऔरfeelings को साहस के साथ दूसरों के सामने रखना और दूसरों के विचारों और भावनाओं की भी कद्र करना.

    3.Abundance Mentality /प्रचुरता की मानसिकता :इस बात में यकीन रखना की सभी के लिए बहुत कुछ है.

    बहुत लोगeither/or केterms में सोचते हैं: या तो आप अच्छे हैं या आप सख्त हैं.Win-Winमें दोनों की आवश्यकता होती है. यह साहस और सूझबूझ के बीचbalance करने जैसा है.Win-Winको अपनाने के लिए आपको सिर्फ सहानभूतिपूर्ण ही नहीं बल्कि आत्मविश्वाश से लबरेज़ भी होना होगा.आपको सिर्फ विचारशील और संवेदनशील ही नहीं बल्कि बहादुर भी होना होगा.ऐसा करनाकि -courageऔर considerationमेंbalance स्थापित हो,यहीreal maturity है,औरWin-Win के लिए बेहद ज़रूरी है.

    Habit 5: Seek First to Understand, Then to Be Understood /पहले दूसरों को समझो फिर अपनी बात समझाओ.

    Communication लाइफ की सबसे ज़रूरीskill है. आप अपने कई साल पढना-लिखना और बोलना सीखने में लगा देते हैं. लेकिन सुनने का क्या है?आपको ऐसी कौनसीtraining मिली है,जो आपको दूसरों को सुनना सीखाती है,ताकि आप सामने वाले को सच-मुच अच्छे से समझ सकें?शायद कोई नहीं?क्यों?

    अगर आप ज्यादातर लोगों की तरह हैं तो शायद आप भी पहले खुद आपनी बात समझाना चाहते होंगे. और ऐसा करने में आप दुसरे व्यक्तिको पूरी तरहignoreकर देते होंगे,ऐसा दिखाते होंगे कि आप सुन रहे हैं,पर दरअसल आप बस शब्दों को सुनते हैं परउनके असली मतलब को पूरी तरह सेmiss कर जाते हैं.

    सोचिये ऐसा क्यों होता है ?क्योंकि ज्यादातर लोग इसintention के साथ सुनते हैं कि उन्हेंreply करना है,समझना नहीं है.आप अन्दर ही अन्दर खुद को सुनते हैं और तैयारी करते हैं कि आपको आगे क्या कहना है,क्या सवाल पूछने हैं, etc.आप जो कुछ भी सुनते हैं वो आपकेlife-experiences से छनकर आप तक पहुचता है.

    आप जो सुनते हैं उसे अपनी आत्मकथा से तुलना कर देखते हैं कि ये सही है या गलत. और इस वजह से आप दुसरे की बात ख़तम होने से पहले ही अपने मन में एक धारणा बना लेते हैं कि अगला क्या कहना चाहता है. क्या ये वाक्य कुछ सुने-सुने से लगते है?

    “अरे,मुझे पता है कि तुम कैसाfeel कर रहे हो.मुझे भी ऐसा ही लगा था.” “मेरे साथ भी भी ऐसा ही हुआ था.” ” मैं तुम्हे बताता हूँ कि ऐसे वक़्तमें मैंने क्या किया था.”

    चूँकि आप अपने जीवन के अनुभवों के हिसाब से ही दूसरों को सुनते हैं. आप इन चारों में से किसी एक तरीके से ज़वाब देते हैं:

    Evaluating/ मूल्यांकन:पहले आप judge करते हैं उसके बाद सहमत या असहमत होते हैं.

    Probing / जाँच :आप अपने हिसाब से सवाल-जवाब करते हैं.

    Advising/ सलाह :आप सलाह देते हैं और उपाय सुझाते हैं.

    Interpreting/ व्याख्या:आप दूसरों के मकसद और व्यवहार को अपने experience के हिसाब से analyze करते हैं.

    शायदआप सोच रहे हों कि, अपनेexperience के हिसाब से किसी सेrelate करने में बुराई क्याहै?कुछsituations में ऐसा करना उचित हो सकत है, जैसे कि जब कोई आपसे आपके अनुभवों के आधार पर कुछ बतानेके लिए कहे, जब आप दोनों के बीच एकtrust कीrelationship हो. पर हमेशा ऐसा करना उचित नहीं है.

    Habit 6: Synergize / ताल-मेल बैठाना

    सरल शब्दों में समझें तो , “दो दिमाग एक से बेहतर हैं ” Synergize करने का अर्थ है रचनात्मक सहयोग देना. यह team-work है. यह खुले दिमाग से पुरानी समस्याओं के नए निदान ढूँढना है.

    पर ये युहीं बस अपने आप ही नहीं हो जाता. यह एक process है , और उसी process से, लोग अपनेexperience और expertise को उपयोग में ला पाते हैं .अकेले की अपेक्षा वो एक साथ कहीं अच्छाresult दे पाते हैं. Synergy से हम एक साथ ऐसा बहुत कुछ खोज पाते हैं जो हमारे अकेले खोजने पर शायद ही कभी मिलता. ये वो idea है जिसमे the whole is greater than the sum of the parts. One plus one equals three, or six, or sixty–या उससे भी ज्यादा.

    जब लोग आपस में इमानदारी से interact करने लगते हैं, और एक दुसरे से प्रभावित होने के लिए खुले होते हैं , तब उन्हें नयी जानकारीयाँ मिलना प्रारम्भ हो जाता है. आपस में मतभेद नए तरीकों के आविष्कार की क्षमता कई गुना बढ़ा देते हैं.

    मतभेदों को महत्त्व देना synergy का मूल है. क्या आप सच-मुच लोगों के बीच जो mental, emotional, और psychological differences होते हैं, उन्हें महत्त्व देते हैं? या फिर आप ये चाहते हैं कि सभी लोग आपकी बात मान जायें ताकि आप आसानी से आगे बढ़ सकें? कई लोग एकरूपता को एकता समझ लेते हैं. आपसी मतभेदों को weakness नहीं strength के रूप में देखना चाहिए. वो हमारे जीवन में उत्साह भरते हैं.

    Habit 7: Sharpen the Saw कुल्हाड़ी को तेज करें

    Sharpen the Saw का मतलब है अपने सबसे बड़ी सम्पत्ति यानि खुद को सुरक्षित रखना. इसका अर्थ है अपने लिए एक प्रोग्राम डिजाईन करना जो आपके जीवन के चार क्षेत्रों physical, social/emotional, mental, and spiritual में आपका नवीनीकरण करे. नीचे ऐसी कुछ activities केexample दिए गए हैं:

    Physical / शारीरिक:अच्छा खाना, व्यायाम करना, आराम करना

    Social/Emotional /:सामजिक/भावनात्मक :औरों के ससाथ सामाजिक और अर्थपूर्ण सम्बन्ध बनाना.

    Mental / मानसिक :पढना-लिखना, सीखना , सीखना.

    Spiritual / आध्यात्मिक :प्रकृति के साथ समय बीताना , ध्यान करना, सेवा करना.

    आप जैसे -जैसे हर एक क्षेत्र में खुद को सुधारेंगे, आप अपने जीवन में प्रगति और बदलाव लायेंगे.Sharpen the Saw आपको fresh रखता है ताकि आप बाकी की six habits अच्छे से practice कर सकें. ऐसा करने से आप challenges face करने की अपनी क्षमता को बढ़ा लेते हैं. बिना ऐसा किये आपका शरीर कमजोर पड़ जाता है , मस्तिष्क बुद्धिरहित हो जाता है, भावनाए ठंडी पड़ जाती हैं,स्वाभाव असंवेदनशील हो जाता है,और इंसान स्वार्थी हो जाता है. और यह एक अच्छी तस्वीर नहीं है, क्यों?

    आप अच्छा feel करें , ऐसा अपने आप नहीं होता. एक balanced life जीने काअर्थ है खुद कोrenew करने के लिए ज़रूरी वक़्त निकालना.ये सब आपके ऊपरहै .आप खुद को आराम करकेrenew कर सकते हैं. या हर काम अत्यधिक करके खुद को जला सकते हैं . आप खुद को mentallyऔर spiritually प्यार कर सकते हैं , या फिर अपने well-being से बेखबर यूँ ही अपनी ज़िन्दगी बिता सकते हैं.आप अपने अन्दर जीवंत उर्जा का अनुभव कर सकते हैं या फिर टाल-मटोल कर अच्छे स्वास्थ्य और व्यायाम के फायदों को खो सकते हैं.

    आप खुद को पुनर्जीवित कर सकते हैं और एक नए दिन का स्वागत शांति और सद्भावके साथ कर सकते हैं.या फिर आप उदासी के साथ उठकर दिन को गुजरते देख सकतेहैं. बस इतना याद रखिये कि हर दिन आपको खुद को renew करने का एक नया अवसरदेता है, अवसर देता है खुद को recharge करने का. बस ज़रुरत हैDesire (इच्छा),Knowledge( ज्ञान)और Skills(कौशल)की.
    By- Susheel tiwari
    Susheeltiwari96@gmail.com
    9716306429

Comment

*
*
*
Some HTML allowed:
<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>